Naga Chaitanya and Shobhita Marriage: नागा चैतन्य ने शोभिता से गुपचुप कर ली शादी, वीडियो आया सामने
Naga Chaitanya and Shobhita Marriage: साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला (Naga Chaitanya and Shobhita) संग इंटीमेट सगाई की थी. जिसके बाद फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच नागा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे गाजे-बाजे के साथ दूल्हा बने हुए नजर आए रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कंफ्यूज हैं और पूछ रहे हैं कि क्या नागा ने गुपचुप शादी भी रचा ली है?
क्या नागा-शोभिता ने कर ली गुपचुप शादी?
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya and Shobhita) शेरवानी पहने दूल्हा बने हुए नजर आ रहगे हैं. वे फूलों से सजी कार में बैठे हुए दिख रहे हैं. वीडियो में गाजे-बाजे के साथ बारात भी नाचती हुई नजर आ रही है. वायरल हो रहा वीडियो 27 अगस्त का बचाया जा रहा है. मानव मंगलानी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर लिखा है, “ बारात हो तो ऐसी.” वहीं कैप्शन में लिखा गया है, “ गॉसिप अलर्ट! नागा चैतन्य की बारात सरप्राइजिंग है जिसे किसी ने आते नहीं देखा.”
View this post on Instagram
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सवाल पूछ रहे है कि क्या नागा ने शोभिता के साथ गुपचुप सगाई के बाद अब सीक्रेट वेडिंग भी कर ली है.
क्या वायरल हो रहा वीडियो नागा की बारात का है?
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो नागा की शादी का नहीं है. दरअसल एक्टर ने हैदराबाद में 27 अगस्त को एक फैशन स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया था. वे इस फंक्शन में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. वीं इस दौरान एक्टर से उनकी शादी के बारे में पूछा गया था नागा ने कहा था कि वह जल्द ही मीडिया को वेडिंग वेन्यू और दूसरी डिटेल्स शेयर करेंगे. वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे अपनी शादी को धूमधाम से करने की बजाय फैमिली और क्लोज फ्रेड्स की मौजूदगी में करना चाहते हैं.
Must Read: Stree 3 Story: स्त्री 3 की कहानी हुई लीक, जाने किरदारों के बारे में
8 अगस्त को नागा-शोभिता ने की थी सगाई
बता दें कि नागा चैतन्य ने पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से की थी लेकिन इनका तलाक हो गया. इसीइसके बाद एक्टर की लाइफ में शोभिता धुलिपाला (Naga Chaitanya and Shobhita) की एंट्री हुई. गुपचुप डेटिंग के बाद इस कपल ने 8 अगस्त 2024 को परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली थी. इसके बाद नागा के पिता ने नागार्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर कपल की तस्वीरें शेयर कर उनकी सगाई की अनाउंसमेंट की थी.