Pavitra Punia and Eijaz Khan Breakup: आखिर अलग हो चुके है पवित्रा पुनिया और एजाज खान, 5 महीनों पहले ही…

Pavitra Punia and Eijaz Khan

Pavitra Punia and Eijaz Khan Breakup: ‘बिग बॉस सीजन 14’ फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान (Pavitra Punia and Eijaz Khan) आखिरकार अलग हो गए हैं। लगभग 2 साल की डेटिंग के बाद कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। वैसे तो लंबे समय से दोनों की ब्रेकअप की खबरें बी-टाउन के गलियारों में थी।

कपल (Pavitra Punia and Eijaz Khan) साथ में नजर भी नहीं आता था और न ही कोई पोस्ट करते थे।वहीं अब दोनों ने ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक वेब पोर्टल को बताया कि वह पिछले 5 महीनों से ही अलग हो गए थे लेकिन एक ही अपार्टमेंट में रह रहे थे हालांकि पिछले महीने मलाड स्थित इस अपार्टमेंट को एजाज ने छोड़ दिया है और एक्ट्रेस वहीं रह रही हैं।

ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए पवित्रा ने कहा-‘हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है। कुछ भी पर्मानेंट नहीं होता है। रिश्तों में भी ऐसा होता है। एक शेल्फ लाइफ हो सकती है। एजाज और मैं कुछ महीने पहले अलग हो गए हैं। और मैं हमेशा चाहूंगी कि उनके साथ चीजें अच्छी हों। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन हमारा रिश्ता टिक नहीं सका।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं एजाज खान (Pavitra Punia and Eijaz Khan) ने कहा-‘मुझे उम्मीद है कि पवित्रा को खूब प्यार और सफलता मिले, जिसकी वो हकदार हैं। वह हमेशा मेरी दुआओं में शामिल रहेंगी।’

बता दें कि ‘बिग बाॅस 14’ में तो दोनों के बीच भयंकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे लेकिन शो के खत्म होते-होते इनके बीच प्यार हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज भी किया था। साथ में तमाम तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। एजाज खान और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia and Eijaz Khan) ने सगाई की थी। एजाज ने पवित्रा को डायमंड रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया था। सगाई के बाद से ही उनके फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते थे लेकिन अब फैंस का सपना पूरा नहीं होगा।

काम की बात करें तो पवित्रा आखिरी बार टीवी शो ‘नागमणि’ में देखा गया था। वहीं एजाज फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के साथ दिखाई दिए थे।

Must Read: Rakul Preet Singh-Jackie Bhagnani wedding: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, देखें तस्वीरें