
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Marriage: पीएम मोदी ने रकुल प्रीत-जैकी भगनानी को शादी की बधाई दी, जाने क्या लिखा?

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Marriage: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रकुल प्रीत (Rakul Preet-Jackky Bhagnani) का नाम शादी को लेकर इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। रकुल ने कल यानी 21 फरवरी को गोवा में फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए हैं।
हर कोई इस न्यूली वेड कपल (Rakul Preet-Jackky Bhagnani) को जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकानाएं भेज रहा है। इस बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से भी रकुल और जैकी की शादी की बधाइयां मिली हैं। पीएम मोदी ने इन दोनों एक स्पेशल लेटर भेजकर बेस्ट विशेस दी हैं।
पीएम मोदी की तरफ से रकुल और जैकी को मिली बधाई
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet-Jackky Bhagnani) ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण पत्र भेजा था, लेकिन किसी कारण वह इनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद पीएम मोदी ने रकुल और जैकी की वेडिंग को लेकर एक खास पत्र भेजा है, जिसको जैकी भगनानी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया।
Your blessings touch our hearts deeply, Prime Minister @narendramodi ji. Thank you for your kind wishes as we begin this meaningful new chapter.@Rakulpreet pic.twitter.com/6VOfWhzl68
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) February 22, 2024
प्रधानमंत्री की तरफ से मिले इस पत्र में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी (Rakul Preet-Jackky Bhagnani) को शादी की मुबारकबाद दी गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस कपल की जीवन में खुशहाली को लेकर भी अपनी तरफ से दुआ की है और आशीर्वाद दिया है। जैकी ने इस लेटर को ट्वीट में लिखा है-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका आशीर्वाद हमारे लिए दिल की गहराइयों को छूता है। नए जीवन की शुरुआत के लिए आपकी शुभकामनाओं का तहे दिल से शुक्रिया।
इस तरह से जैकी ने पीएम का आभार व्यक्त किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।
पीएम की वजह से भारत में की शादी
दरअसल कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अमीर वर्गों के लोगों से ये अपील की थी वे डेस्टिनेशन वेडिंग और अन्य इवेंट को विदेशों में करने की बजाय भारत देश में ही करें।
इसके बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet-Jackky Bhagnani) ने अपनी वेडिंग का प्लान बदल कर गोवा में इसे आयोजित किया। इससे पहले इनकी शादी विदेश में होने वाली थी।