Ponniyin Selvan 2: पीएस सेल्वन 1 को मात नहीं दे पाएगी पोन्नियिन सेलवन 2, बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Ponniyin Selvan 2

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर मणिरत्नाम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. फिल्म की रिलीज के दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद यह पोन्नियिन सेल्वन 1 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करने में पीछे रह गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के बाद सभी को लग रहा था कि फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनाएगी लेकिन अब यह मुमकिन होता दिखाई नहीं दे रहा है.

दरअसल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को मात देने के बाद फिल्म पीएस-2 (Ponniyin Selvan 2) की अपार सफलता के कयास लगने लगे थे. वैसे तो फिल्म ने अब तक 280 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है लेकिन अपने पहले पार्ट जितनी कमाई न करने के चलते मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.


पीएस-1 से पीछे रह जाएगी PS-2?
कल्कि की आईकॉनिक नॉवेल से बनाई गई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन दो भागों में पूरी की गई. इन दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला. कई लोगों ने जहां पोन्नियिन सेल्वन 2 को पहले पार्ट से बेहतर बताया तो कई लोगों ने पहले पार्ट को ज्यादा नंबर दिए. फिल्म ने अब तक 280 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा 60 करोड़ की कमाई ही और कर पाएगी और अगर ऐसा होता है तो यह पोन्नियिन सेल्वन 1 की तुलना में काफी कम होगा. हालांकि तेलुगू भाषी राज्यों में पीएस-2 (Ponniyin Selvan 2) को पीएस 1 से बेहतर रिसपॉन्स मिला है.

Must Read: Priyanka Chopra ex Boyfriends: प्रियंका चोपड़ा ने पिछले रिलेशनशिप्स पर की खुलकर कही ये बातें, नाम भी बताए

विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृष कृष्णन, जयम रवि, सोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) में अहम किरदार अदा करते नजर आए. यह फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज की गई थी.