Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda: शेरवानी में खूब जचे पुलकित सम्राट, बारतियों संग झूमते हुए विंटेज कार से कृति को लेने पहुंचे

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda: पुलकित सम्राट अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा (Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda) के साथ दिल्ली में शादी रचाई। कपल ने अभी तक अपनी शादी से जुड़ी कोई तस्वीर शेयर नहीं की लेकिन अब दूल्हे राजा बने पुलकित सम्राट की पहली झलक सामने आ गई है जिन्हें Delhi Times ने शेयर किया है।

तस्वीरों में दुल्हे राजा अपनी इससे पहले शेरवानी में दूल्हे राजा की कुछ झलकियां सामने आ गई हैं, जिसमें वह अपनी दुल्हन को लाने की पूरी तैयारी में दिख रहे हैं। शादी के लिए निकले पुलकित (Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं जिनमें वह बारातियों संग विंटेज कार में खड़े दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Times (@delhi.times)

पुलकित (Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda) सभी बारातियों के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर मींट कलर की शेरवानी में खूब जच रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

इससे पहले दोनों (Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda) की प्री वेडिंग का धमाकेदार आयोजन भी हुआ। 14 मार्च को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। बताया जाता है कि इस मौके पर 14 मार्च को उन्होंने नूर ज़ोरा के गिद्दा ग्रुप को बुलाया था और हल्दी-संगीत की धमाकेदार रस्में हुईं। बता दें कि पुलकित और कृति की शादी दिल्ली एनसीआर स्थित मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत में हो रही है जहां दोनों टिपिकल इंडियन तरीके से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Must Read: Sara Ali Khan and Vijay Verma: सारा अली खान संग इंटीमेट सीन पर बोले विजय वर्मा, मुझे खींच लिया और..