Rakhi Sawant on her Pregnancy: कभी मां नहीं बन सकती राखी सावंत, खुद सामने आकर बयां किया दर्द
Rakhi Sawant on her Pregnancy: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। राखी इन दिनों मुंबई में नहीं है, बल्कि सर्जरी के बाद दुबई में रेस्टिंग मोड पर है। इसके बावजूद भी राखी ने पिछले कुछ दिनों में अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को लेकर बहुत से बयान दिए हैं। अब ड्रामा क्वीन ने अपनी सर्जरी के बारे में बात की है।
राखी (Rakhi Sawant) ने कहा- ‘डॉक्टर्स को लगा था कि वो हार्ट अटैक है, लेकिन बाद में उन्हें मेरे पेट में 10 सेमी का ट्यूमर मिला था। मैं हमेशा सोचती थी कि मुझे इतनी ब्लोटिंग क्यों हो रही है। इसके बाद उन्होंने मेरा यूटर्स और ट्यूमर निकाला। सर्जरी के बाद मैं कोमा में और आईसीयू में थीं।’
View this post on Instagram
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा- ‘अब कभी मां नहीं बन सकतीं। दर्द बहुत हैं अंदर लेकिन जिंदगी का सामना करना ही पड़ेगा। अब मैं सरोगेसी के बारे में सोचूंगी। मैं बच्चा अडॉपट भी नहीं कर सकती हूं। मैं विकी डोनर जैसा कुछ करूंगी। कोई वारिस तो चाहिए न।’
सर्जरी के दौरान उनके हॉस्पिटल के बिल बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने भरे हैं। इस पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा- ‘वो कभी भी अपने लोगों को नहीं भूलते, वो बिना किसी को बताए मदद करते हैं। उन्होंने मेरे मेडिकल खर्चों में मेरी मदद करी।’
Must Read: Aarti Singh New House: आरती सिंह ने नए घर में किया गृह प्रवेश, देखें वीडियो