Ronit Roy New House: रोनित रॉय ने मुंबई के वर्सोवा में समुद्र के किनारे खरीदा घर, जाने कितनी है कीमत

Ronit Roy

Ronit Roy New House: एक्टर रोनित रॉय ने फिल्मों और टीवी में काम करके एक अच्छी पहचान बनाई है। एक्टर (Ronit Roy) ने अब समंदर किनारे करोड़ों का आशियाना खरीदा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोनित ने एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, रोनित रॉय (Ronit Roy) ने मुंबई के वर्सोवा में समुद्र के किनारे एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रोहित का नया फ्लैट अंधेरी में 4,259 वर्ग फुट में फैला हुआ है और यह मैक्रोटेक डेवलपर्स का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronit B Roy (@ronitboseroy)

रिपोर्ट के अनुसार, रोनित रॉय (Ronit Roy) ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, उसमें इन्फिनिटी पूल, पार्किंग स्लॉट और पर्सनल जिम जैसी कई सुविधाएं हैं। 20वीं मंजिल पर स्थित एक्टर ने 10 जून को इस घर का रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस बिल्डिंग के चार पार्किंग स्लॉट खरीदने के लिए करीब 1.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।

बता दें रोनित (Ronit Roy) ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वहीं ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ , ‘2 स्टेट्स’, ‘लाइगर’, ‘शहजादा’ और ‘बड़े मियाँ छोटे मियां’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं।

Must ReadRakhi Sawant on her Pregnancy: कभी मां नहीं बन सकती राखी सावंत, खुद सामने आकर बयां किया दर्द