Sargun Mehta Baby Planning: पति रवि दुबे संग बेबी प्लानिंग पर भड़की सरगुन मेहता, तुम लोगों का…

Sargun Mehta

Sargun Mehta Baby Planning: सरगुन मेहता (Sargun Mehta) टीवी में काम करने के बाद अब पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इन दिनों वह अपने पति एक्टर रवि दुबे के साथ म्यूजिक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में हैं। दोनों का गाना ‘वे हाणेया’ सुपरहिट हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग उस रोमांटिक गाने पर रील बना रहे हैं।

कपल ने साल 2013 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं। लोग अकसर उनसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सरगुन (Sargun Mehta) से बच्चे के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

सरगुन (Sargun Mehta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंटरव्यू लेने वाले को बच्चे के सवाल पर जवाब देती नजर आ रही हैं। होस्ट उनसे सवाल करता है कि लोग उनकी बेबी प्लानिंग के बारे में जानना चाहते हैं। “जनता का ये सवाल है बच्चों का क्या प्लान है, इतने साल हो गए इंतजार करते-करते, मैं भी बड़ा हो गया आपको देखते-देखते।”

ये सुनकर सरगुन (Sargun Mehta) कहती हैं,”लेकिन इस सवाल का तुम लोगों से क्या लेना देना या फिर जनता को भी क्या लेना देना।” इसपर होस्ट ने पूछा कि उनका बेबी को लेकर क्या प्लान है? सरगुन ने जवाब में कहा कि जब उन्हें लगेगा कि सही समय है वो इसके बारे में सोचेंगे और अभी वो समय नहीं आया है। सोशल मीडिया पर ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसपर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

Must ReadDivya Aggarwal Pregnancy News: शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबरों पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, जाने क्या कहा?

सरगुन (Sargun Mehta) ने 12/24 करोल बाग टीवी सीरियल के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम करना शुरू किया और जल्द ही वह प्रोड्यूसर भी बन गईं।