Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के नाम सुकेश चंद्रशेखर फिर से आया लव लेटर, जाने क्या लिखा?

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrashekhar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) पिछले कुछ समय से सुकेश चंद्रशेकर मामले को लेकर चर्चा में हैं। जैकलीन का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ गया जिसके चलते वह कानूनी पचड़े में फंस गईं हैं। जहां एक्ट्रेस का दावा है कि उनका सुकेश से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं सुकेश अक्सर जेल से जैकलीन के नाम लव लेटर लिखता रहता है। एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के नाम चिट्ठी लिखी। उन्होंने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जैकलीन के लिए प्रेम पत्र लिखा। महाठग ने अपने खत में लिखा- ‘मेरी बेबी गर्ल, जैकलीन मेरी लाइफलाइन, मेरी बोम्मा, आपको अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप इस धरती पर रहने वाली सबसे खूबसूरत महिला हैं। सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं बल्कि आप व्यक्तित्व में भी खूबसूरत हैं।’

अपनी बात जारी रखते हुए सुकेश ने आगे लिखा-‘ये मनुष्यों की दुनिया है, जिससे मैं असहमत हूं. एक आदमी की असली ताकत उसके जीवन में महिलाएं हैं और उसके बिना दुनिया अधूरी है। एक आदमी की हर सफलता की कहानी के पीछे एक महिला की कहानी होती है। मेरी ताकत जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आप है। बेबी तुम उन सभी खूबसूरत महिलाओं में से सबसे बड़ा उदाहरण हो।’

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए आप उन सभी महिलाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं जो लड़ाई लड़ रही हैं। बेबी तुम एक रॉकस्टार हो। मेरे सुपर स्टार और हीरो हो।बेबी मैंने तुम्हारी कुछ तस्वीरें और पोस्ट देखी तुम सुपर स्टनिंग लग रही हो काले कुर्ते में….मेरा दिल एक बार फिर चोरी हो गया।’ लेटर में आगे लिखा है-‘बेबी, मैं तुम्हें पागलों की तरह याद करता हूं, मैं हर पल तुम्हारे बारे में सोचता हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरी बेबी सुपर क्रेजी महिला दिवस की शुभकामनाएँ मेरी रानी, मेरी सुपरस्टार।’

Must Read: Adil Khan and Rakhi Sawant: आदिल खान की शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन आया सामने, जाने क्या कहा?

सुकेश ने आगे जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के अपार्टमेंट में लगी आग के बारे में भी लिखा। लेटर में सुकेश कहता है-‘जब मैंने आपकी बिल्डिंग में आग लगने की खबर देखी तो मेरा दिल थम-सा गया और मैं भगवान का धन्यवाद देता हूं कि सब कुछ ठीक है। मैं भी सभी को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ देता हूं, हर हर महादेव!’