The Great Indian Kapil Show: 2 महीने में बंद हुआ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, देखें रैपअप पार्टी की तस्वीरे
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) नए फ्लेवर के साथ 30 मार्च को बड़े ही जोरों-शोरों के साथ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था। हमेशा की तरह कपिल और उनकी टीम दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वर्ल्डवाइड इस कॉमेडी शो को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलालेकिन अब इस शो से जुड़ी शॉकिंग खबर आ रही है।
कॉमेडियन का 192 देशों में स्ट्रीम हो रहा पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) प्रीमियर के दो महीने में ही बंद होने जा रहा है। शो को आखिरी एपिसोड इस शनिवार को टेलीकास्ट होगा। हाल ही शो की टीम ने रैप-अप पार्टी रखी।
अर्चना पूरन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के सेट से रैपअप की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक केक के साथ कैप्शन में लिखा गया था सीजन खत्म।
View this post on Instagram
अर्चना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंफर्म भी कर दिया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) ऑफ-एयर हो रहा है। उन्होंने कहा-‘हां,हमने टीजीआईकेएस के सीज़न एक की शूटिंग पूरी कर ली है। हमने कल सीज़न का आखिरी एपिसोड शूट किया। सेट पर बहुत मज़ा और जश्न थायशो में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। यह एक शानदार जर्नी थी और हमने सेट पर कुछ अमेजिंग टाइम स्पेंड किया।’
जल्द आएगा दूसरा सीजन
वहीं, कीकू शारदा ने बताया कि टीम ने 1 मई को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का आखिरी एपिसोड शूट किया। उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ पांच ही एपिसोड आए हैं लेकिन आठ और एपिसोड जल्द रिलीज किए जाएंगे। इसके बाद कपिल शर्मा छोटा-सा ब्रेक लेंगे और दूसरे सीजन के साथ वापसी करेंगे।
Must Read: Anushka Sharma Birthday Party: विराट ने होस्ट की अनुष्का शर्मा की बर्थडे पार्टी, लीक हुई तस्वीरें