Tiger 3 Review: दिवाली के दिन फैंस को ख़ास तोहफा देने जा रहे है सलमान ख़ान-कैटरीना कैफ, जाने फिल्म के रिव्यु
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान ख़ान (Salman Khan) और कैटीरना कैफ (Katrina kaif) की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) बस कुछ ही घंटे में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. फैंस भाईजान और कैटरीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं. आलम है ये सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन अभी से आना शुरू हो गए हैं.
कोई अपनी टिकट्स की फोटो क्लिक कर X अकाउंट पर शेयर कर रहा है तो ‘टाइगर 3’ में शाहरुख के कैमियो को लेकर एक्साइटेड नज़र आ रहा है. इन सबके बीच X पर टाइगर 3 (Tiger 3) के रिव्यूज़ भी शेयर किए जा रहे हैं. अभी तक जो रिव्यूज़ सामने आ रहे हैं उनके हिसाब फिल्म बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली है. एक्स अकाउंट पर Tiger 3 Review ट्रेंड कर रहा है.
सलमान-कैटरीना ने की ये अपील :
टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर फिल्म जितने एक्साइटेड हैं उतने ही डरे हुए भी हैं. दरअसल, सलमान और कैटरीना को डर है कि लोग फिल्म कि स्पॉइलर ना शेयर कर दें क्योंकि अगर ऐसा होता है तो थिएटर पहुंचने वाली ऑडियंस के नंबर पर इससे असर पड़ सकता है ऐसे में स्टार्स ने अपनी इंस्टाग्रा स्टोरी पर एक नोट शेयर लोगों से रिक्वेस्ट की है वो स्पॉलर रिवील ना करें.
#Tiger3 First Overseas Review ????#SalmanKhan is Back with his Blockbuster zone.#Tiger3Review UAE Review ????????????
Can’t wait ????????????#SalmanKhan #KatrinaKaif #Tiger3Booking #Tiger3FirstDayFirstShow #Tiger3 pic.twitter.com/tUBJMSIwMi
— ???????????????????? ♛ (@ISalman_Rules) November 11, 2023
सलमान ने अपने नोट में लिखा, ‘हमने ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को बहुत जुनून के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं. स्पॉइलर फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को बर्बाद कर सकते हैं. हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है. हमें उम्मीद है कि ‘टाइगर 3′ हमारी तरफ से आपके लिए सबसे अच्छा दिवाली गिफ्ट है!! कल थिएटर्स में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.’
वहीं कैटरीना ने लिखा, ‘टाइगर 3 (Tiger 3) के प्लॉट ट्विस्ट और सरप्राइसेज ने इस देखने लायक बनाया है प्लीज़ इसके स्पॉलर शेयर ना करें.’
फिल्म के कलेक्शन की मानें तो टाइगर 3 (Tiger 3) पहले ही दिन कई हिट फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ सकती है, हालांकि बड़ी चुनौती फिल्म के लिए इस साल रिलीज़ हुई पठान, गदर 2 और जवान होगी. कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
Must Read: Kapil Sharma Viral: स्वीमिंग पूल में लड़कियों को देख घबरा गए थे कपिल शर्मा