Natasha Dalal Daughter: वरुण धवन के घर छाई खुशी, लक्ष्मी ले आई नताशा दलाल

Natasha Dalal

Natasha Dalal Daughter: एक्टर वरुण धवन के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने सोमवार रात प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है। नन्ही परी के पिता बनकर वरुण की खुशी का कोई ठिकाना नही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर कर पापा बनने की खुशी बयां की है। एक्टर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहै है और फैंस व करीबी उन्हें लगातार बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा- ”हमारी बेबी गर्ल आ गई है। आप सब का बहुत बहुत आभार बेटी और उनकी मां के लिए दुआएं देने के लिए। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बता दें, सोमवार सुबह लेबर पेन होने के बाद नताशा दलाल (Natasha Dalal) को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और रात को यह खुशखबरी मिली वरुण धवन एक बेटी के पिता बन गए हैं।

बताते चले वरुण धवन और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने साल 2021 में गुपचुप शादी रचाई थी और अब शादी के 3 साल बाद पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया है।

Must Read: Heeramandi Series 2: नेटफ्लिक्स और संजय लीला भंसाली ने की ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ के सीजन 2 की घोषणा