Ranbir-Alia New Car: रणबीर-आलिया ने फिर खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, जाने कार का नाम
Ranbir-Alia New Car: बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia) कभी अपने काम तो कभी फैमिली संग आउटिंग को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कपल अपने लग्जरी शौक के लिए भी जाने जाते हैं और इस वजह से भी कई बार खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में रणबीर-आलिया ने एक चमचमाती कार खरीदी है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
सोमवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia) के घर नई कार की डिलिवरी हुई। कपल की नई गाड़ी का वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि, इस दौरान कपल गाड़ी में बैठा नजर नहीं आ रहा।
View this post on Instagram
बता दें, रणबीर और आलिया (Ranbir-Alia) ने लेक्सस एलएम एक हाइब्रिड एमयूवी कार रखीदी है, जिसकी कीमत 2, 50 करोड़ से ज्यादा है।
इससे पहले एक्टर ने अप्रैल में ब्लू कलर की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है।
Must Read: Natasha Dalal Daughter: वरुण धवन के घर छाई खुशी, लक्ष्मी ले आई नताशा दलाल