Vivek Oberoi Dark Phase: सुशांत राजपूत के नक्शे कदम पर थे विवेक ओबेरॉय, बुरे दौर में ये सुपरस्टार बना सहारा

Vivek Oberoi

Vivek Oberoi Dark Phase: 14 जून 2020 इस दिन को कोई भी नहीं भूल सकता। ये वो दिन था जब हमने बाॅलीवुड के एक टैलेंटेड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इसके बारे में आज तक किसी को पता नहीं चला। उनकी मौत ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। फैंस टूट गए थे, उनका परिवार बिखर गया था। जब उनको अंतिम विदाई दी जा रही थी, तब वहां एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी मौजूद थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने सुशांत और मेंटल हेल्थ पर बात की है। उन्होंने बताया कि उस दिन बारिश हो रही थी और उन्होंने सुशांत के पिता को ‘टूटी आंखें’ देखी थीं। विवेक (Vivek Oberoi) ने ये भी खुलासा किया कि अपने डार्क फेज में उन्होंने भी वो करने के बारे में सोचा था, जो सुशांत ने किया!

विवेक (Vivek Oberoi) ने कहा-‘वहां उसके (सुशांत) शरीर को देखकर मेरे मन में सिर्फ यही ख्याल आया, दोस्त अगर तुमने ये सीन देखा होता, अगर तुमने देखा होता कि इस हरकत से उन लोगों पर क्या असर होगा, जिन्हें तुम प्यार करते हो, तो तुमने ये कदम नहीं उठाया होता।’

विवेक (Vivek Oberoi) ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि, उस दौर में हर किसी ने मेरा साथ छोड़ दिया था. तब सिर्फ एक एक्टर मेरे साथ खड़ा था. उनका नाम अक्षय कुमार है.

विवेक (Vivek Oberoi) ने कहा कि, अक्षय ने उस दौरान मुझे फोन करके पूछा कि देखो आप जो भी महसूस कर रहे हैं मुझसे फोन पर शेयर कर सकते हो, क्योंकि अभी मैं शूटिंग में बिजी चल रहा हूं, तो मिलने नहीं आ सकता.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का करियर तब डूबा. जब उन्होंने सलमान खान के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

Must Read: Urvashi Rautela and Honey Singh: ये है हनी सिंह द्वारा उर्वशी रौतेला को गिफ्ट किए गए 3 करोड़ के गोल्ड केक की खासियतें

अपनी बात जारी रखते हुए विवेक (Vivek Oberoi) ने आगे कहा-‘सोचो अपनी जिंदगी खत्म करके तुम उन लोगों को कितना दुख पहुंचाते हो, वास्तव में आपसे जो प्यार करते हैं। आप उन्हें दर्द नहीं पहुंचाना चाहते। उन लोगों के लिए सोचें, जो आपसे प्यार करते हैं। मैं सौभाग्यशाली था कि मेरे पास वो घर था, मेरे पास वो घर है, परिवार है, जो मुझे उन मोमेंट्स में संभालता है।’

मां की गोद में सिर रख बच्चों की तरह रोता था

विवेक (Vivek Oberoi) बोले-‘मैं फर्श पर बैठ गया, एक बच्चे की तरह अपनी मां की गोद में अपना सिर रखा, रोया और सोचा ‘मेरा साथ ऐसा क्यों हो रहा है? मैं 40 मिनट तक रोता रहा और फिर उन्होंने मुझसे पूछा, ‘जब आप वो सारे अवॉर्ड्स जीत रहे थे, सारी पॉप्युलैरिटी और प्यार पा रहे थे तो क्या आपने पूछा कि मैं ही क्यों?’

सुशांत की तरह आया था सुसाइड का ख्याल

उन्होंने कहा कि जब प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एक साथ गलत होने लगे तो अंधेरा हो जाता है। विवेक बोले-‘मैं वहां अंधेरे के किनारे पर था। ऐसा नहीं है कि मैंने उन चीजों के बारे में नहीं सोचा, जो सुशांत ने किया।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक (Vivek Oberoi) को पिछली बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया। इसमें शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए।a