
Bigg Boss 19: कब शुरू होगी शो बिग बॉस 19 की शूटिंग, कौन होंगे कंटेस्टेंट जाने?

Bigg Boss 19: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 को लेकर बज बना हुआ है. ऑडियंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. आज हम आपको शो से जुड़े कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स के बारे में बताएंगे. सलमान खान एक बार फिर अपना पॉपुलर शो बिग बॉस का 19वा सीजन लेकर टीवी पर्दे पर वापस आ रहे हैं. ऑडियंस को भी इस शो का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शो का टीजर भी शेयर किया गया.
सोशल मीडिया पर शो (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट के लिस्ट से भी पर्दा उठ चुका है. इतना ही नहीं भाईजान के शो के प्रीमियर की शूटिंग डेट का भी खुलासा हो चुका है. खबरों के मुताबिक सलमान खान के शो के फाइनल पार्टिसिपेंट का नाम मेकर्स 16–17 अगस्त तक रिवील करेंगे. इसके बाद 28 अगस्त से भाईजान शो के प्रीमियर की शूटिंग करेंगे लेकिन इससे पहले शो का प्रोमो शूट होगा.
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो इस सीजन बिग बॉस में ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम भाविका शर्मा नजर आएंगी. एक सोशल मीडिया फैन पेज के मुताबिक एक्ट्रेस का नाम शो के मेकर्स ने इस सीजन के लिए फाइनल कर लिया है.
काफी समय से धनश्री वर्मा का नाम बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के पार्टिसिपेंट लिस्ट में जोड़ा जा रहा था. अब खबरें ये दावा कर रहे हैं कि उनका नाम इस सीजन के लिए फाइनल हो गया है.
अगले कंटेस्ट की बात करें तो वो रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा हैं. रिपोर्ट्स कहते हैं कि इस शो में अपूर्वा मखीजा को बतौर कंटेस्टेंट देखा जाएगा. बिग बॉस हाउस में उनकी एंट्री की खबर से फैंस बेहद खुश हैं.
Must Read: Saiyaara Box Office: अभी-अभी 200 करोड़ी बनी ‘सैयारा’, जाने आज का कलेक्शन
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रति पांडे काफी समय से स्क्रीन से दूर थीं. अब रिपोर्ट्स ये कह रहे हैं कि एक्ट्रेस को बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में देखा जाएगा. अगर ये खबर सच है तो एक्ट्रेस इस शो के जरिए टीवी पर्दे पर वापसी करेंगे और फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं.
श्रद्धा आर्या का नाम भी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के कंफर्म्ड पार्टिसिपेंट के लिस्ट में देखा जा रहा है. हालांकि अब तक बिग बॉस के मेकर्स ने इन सितारों में से किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.