Amitabh Bachchan New House: 5-6 नहीं बल्कि 60 करोड़ रुपए की आलिशान प्रॉपर्टी के मालिक बने अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan New House: एक्टर अमिताभ बच्चन ने मुंबई में नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसमें 60 करोड़ रुपए के तीन ऑफिस यूनिट्स शामिल हैं। एक्टर ने यह प्रॉपर्टी वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी है, जो मुंबई के पॉश एरिया अंधेरी वीरा देसाई रोड पर मौजूद है। फ्लोरटैप.कॉम की रिपोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के लिए 59.58 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसका कुल एरिया 8,429 स्क्वायर फुट बताया गया है।

इस डील का सेल डीड 20 जून 2024 को तैयार किया गया, जिसमें बताया गया है कि इस कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने 3.57 करोड़ रुपये का स्टैम्प ड्यूटी पे किया है। इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के साथ कीन कार पार्किंग एरिया भी हैं। यह कमर्शियल प्रॉपर्टी अमिताभ ने वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

बता दें अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी हाल ही में मुंबई के बोरीवली में 15.42 करोड़ रुपये में कुल 6 लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदे थे। कुल मिलाकर 4,894 स्क्वायर फुट के ये अपार्टमेंट बोरीवली के पॉश ओबेरॉय स्काई सिटी में मौजूद हैं।

अमिताभ (Amitabh Bachchan) के काम की बात करें तो एक्टर की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।

Must Read: Sonakshi Sinha Brother Kush Sinha: बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल न होने को लेकर कुश ने तोड़ी चुप्पी