
Anant Ambani and Radhika Merchant Marriage: सोने-चांदी से बना है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड, देखें वीडियो

Anant Ambani and Radhika Merchant Marriage: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Anant Ambani and Radhika Merchant) के घर में पिछले दो महीनों से जश्न का माहौल है, क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनंत राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को शादी रचाएंगे। ऐसे में दोनों की शादी के कार्ड बांटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई सेलिब्रेटीज को अनंत की शादी का कार्ड भी मिल चुका है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनके शादी के कार्ड की खूब चर्चा हो रही है।
#WATCH | Video of wedding invitation card of Anant Ambani and Radhika Merchant as shared by one of the card recepients pic.twitter.com/zTas6pjsUM
— ANI (@ANI) June 27, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के वेडिंग कार्ड को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरेंद्र चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस कार्ड की खासियत यह है कि यह सोने और चांदी का बना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोल्डन कलर के आकार में बना ये कार्ड जिसके अंदर से एक चांदी का मंदिर निकलता है और इसमें चारों तरफ भगवान की मूर्ती नजर आ रही हैं। इसके अलावा कार्ड में अलग-अलग भगवानों की तस्वीरें हैं, जिसके साथ शादी के जश्न की डिटेल्स लिखी हैं। इसके अलावा अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक दुपट्टा भी शामिल है।
बता दें, अनंत अंबानी (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी की ये जश्न भी तीन दिनों तक चलने वाला है। वेडिंग फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेंगे। शादी वाले दिन इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा। वहीं, 14 जुलाई को कपल की रिसेप्शन पार्टी होगी।