Eijaz Khan and Pavitra Punia: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, मुझे नहीं पता टूटे दिल से…
Eijaz Khan and Pavitra Punia: पवित्रा पुनिया और एजाज खान (Eijaz Khan) के लिए साल 2024 हमेशा यादगार रहेगा। इस साल की शुरुआत में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एजाज-पवित्रा ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद पवित्रा ने तो खुलकर इस बारे में बात की लेकिन, तब एजाज खान ने चुप रहे। वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने पहली बार अपने ब्रेकअप पर बात की और इसके बाद उनका क्या हाल हुआ।
हाल ही में एक इंटरव्यू में एजाज खान (Eijaz Khan) से पूछा गया कि वो काम और रिश्ते में असफलताओं को कैसे देखते हैं? जवाब में एक्टर ने कहा- ‘मुझे नहीं पता. लाइफ के अलग-अलग स्टेज पर इसे आप डिफरेंट तरीकों से डील करते हैं। ये इस पर डिपेंड करता है कि वो इंसान आपके लिए क्या मायने रखता है।’
View this post on Instagram
एजाज खान (Eijaz Khan) ने आगे कहा- ‘मेरा दिल टूटना मुझे नहीं पता कि मैं इससे कैसे डील कर रहा हूं। आपके अच्छे दिन होते हैं और आपके बुरे दिन भी होते हैं। मैंने अपने प्यार में विश्वास नहीं खोया है। मुझे यकीन है कि अगर मैं सच्चा प्यार करूंगा, तो मेरा प्यार जीतेगा।’
मूव ऑन करने पर बात एजाज ने कहा कि इस चीज का एहसास होना चाहिए कि सही व्यक्ति आपकी लाइफ में रुकेगा। फिलहाल आप चीजों को अपनाएं और मूव ऑन करें। चाहे आपका प्यार कितना भी गहरा क्यों ना हो।’
Must Read: पार्टी में Ranbir-Alia ने दिखाया अपना खूबसूरत रोमांस
बता दें, पवित्रा पुनिया ने एजाज खान (Eijaz Khan) संग ब्रेकअप को लेकर कहा था- ‘आप बहुत कोशिश करते हैं। लोगों के मन में ये सवालिया निशान है कि तीन साल बाद आपको पता चलता है कि आपकी सोच मेल नहीं खाती। 3 साल आप ट्राई करते हो। भाग थोड़ी ना जाते हैं परिस्थितियों के साथ। इसलिए हम कोशिश कर रहे थे। लेकिन ये कारगर नहीं हुआ। ये जानते हुए कि आगे दिक्कत होगी तो रिश्ते में क्यों पड़ना, बेहतर है कि हम इसे खत्म कर दें।