
Bigg Boss 18 Update: चुम दरांग का सनका माथा, इस बड़े एक्टर को दे डाली गाली, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो गया। 6 अक्टूबर को शो का प्रीमियर था। वहीं अब शो के पहले ही दिन बम फूटने शुरू हो चुके हैं। पहले तजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच तू-तड़ाक देखने को मिली थी और अब लेटेस्ट प्रोमो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शहजादा धामी और एक्ट्रेस चुम दरांग के बीच लड़ाई हुईं। एक चटनी से शुरू हुई ये बात गाली गलौज तक जा पहुंची। दरअसल, चुम दरांग (Chum Darang) अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट की कुछ स्पेशल चटनी बनाई जिसे खाकर शहजादा धामी को मिर्ची लग गई। प्रोमो में शहजादा कहते हैं- ‘मिर्ची लग रही है।’ तो चुम पूछती है- ‘इस चटनी से?’ तो शहजादा बोलते हैं- ‘तुम्हारे उधर की है न।’ बस फिर क्या था ये सुनते ही चुम का माथा सनक गया। गुस्से में पूछा- ‘तुम्हारे उधर का है, मतलब? मैं भारतीय हूं और मैं ऑफेंड हुई हूं।’ फिर शहजादा ने कहा- ‘अरे ये गाली क्यों दे रही है?’ वह चीखते हुए चुम से कहते हैं- ‘तुमने कार्ड प्ले करने की कोशिश की।’
Pehle hi din par ho rahi hai gharwaalon ke beech hulchul. 😳
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic @mytridenthome #GoCheese#ChaahatPandey… pic.twitter.com/6mXdzCFt7l
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2024
इस बार बिग बाॅस के घर में एलिस कौशिक,विवियन डीसेना,हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते,ईशा सिंह,अरफीन खान,सारा अरफीन खान,मुस्कान बामने,रजत दलाल,करणवीर मेहरा,नायरा बनर्जी,चुम दरंग (Chum Darang),श्रुतिका अर्जुन,तजिंदर सिंह बग्गा,शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे,शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा कैद हुए हैं।
Must Read: ये हैं Bigg Boss 18 के बड़े चेहरे