Diljit Dosanjh on Kareena Kapoor: दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर की बेयोंसे और रिहाना से की तुलना, करीना रिएक्शन आया सामने

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh on Kareena Kapoor: फिल्म “क्रू” ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही लोगों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया। फिल्म को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बॉक्स ऑफिस इसने जबरदस्त कमाई अपने नाम की और दुनिया भर ने हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। क्रू ने रिलीज के कई दिनों बाद, बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूती बनाए रखी है। ऐसे में अभी भी दर्शक फ़िल्म के उत्साह में डूबे हुए हैं। इन सब के बीच, बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मुंबई में हुए अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान करीना कपूर खान के लिए फ़िल्म का गाना ‘नैना’ गाया, और इस पर सभी झूमने पर मजबूर हो गए।

मुंबई को रॉक करते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कॉन्सर्ट के दौरान अपनी क्रू को-स्टार करीना कपूर खान को एक शूटआउट दिया। इतना ही नहीं दिलजीत ने करीना की तुलना इस दौरान बेयोंसे और रिहाना से भी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

कॉन्सर्ट के दौरान जहां दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने समा बांधा, वहीं दूसरी तरफ करीना भी दिलजीत से मिले इस प्यार पर रिएक्ट करते नजर आईं। करीना ने अपने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट की एक झलक शेयर करते हुए लिखा है, फैन गर्ल फॉरेवर

क्रू के साथ एक शानदार सिनेमाई यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। राजेश ए. कृष्णन द्वारा निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

Must Read: Firing at Salman Khan’s house: सलमान खान के घर गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी हुई वायरल