Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, जाने मामले पर क्या बोले यूट्यूबर
Elvish Yadav Controversy: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों मारपीट वाले विवादों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही एक्टर का मारपीट का वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें वो दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए थे। इस पर काफी बवाल मचा था। दोनों ही सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। ऐसे में अब एल्विश को लेकर खबर सामने आई है कि उन्हें कपड़ा दुकान में यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने नोटिस भेजा है।
एल्विश यादव को गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन की तरफ से शनिवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए (पुलिस के समक्ष उपस्थिति का नोटिस) के तहत नोटिस जारी किया गया था। उन्हें मंगलवार (12 मार्च) को पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स में एसीपी सदर कपिल अहलावत के हवाले से कहा जा रहा है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मामले की जांच चल रही है। विवाद का मामला तब सामने आया जब यूट्यूब पर ‘मैक्सटर्न’ नाम से जाने जाने वाले ठाकुर ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंन दावा किया कि सोशल मीडिया पर झड़प के बाद एल्विश यादव और उनके दोस्तों ने उन्हें पीटा था।
View this post on Instagram
मेक्सटर्न ने लगाया एल्विश पर जान से मारने का आरोप
इतना ही नहीं, मैक्सटर्न की ओर से एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यूट्यूबर का कहना है कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वो उन्हें मारने के लिए 8-9 गुंडे लेकर पहुंचे थे। मैक्सटर्न ने दावा किया कि सभी के सभी नशे में धुत थे। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द एल्विश को गिरफ्तार कर लिया जाए। मैक्सटर्न दिल्ली के मुकंदपुर इलाके में रहते हैं। वो भी एल्विश के जैसे ही एक फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने 2017 में कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम करना शुरू किया था।
FIR के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने 13 मिनट का वीडियो जारी कर सफाई दी है। एल्विश ने कहा- ‘आप उसका ट्विटर हैंडल खोलकर देखो जब से मैं बिग बॉस में गया हूं तब से वह बीते 8 महीने से मुझे उकसा रहा है पोक कर रहा है। वह अपने हर पोस्ट में मेरे खिलाफ लिख रहा है बोल रहा है। मुझे और मेरी आर्मी को गंवार बोला, दोगला बोला। मैं उससे मिला भी था हमने एक शूट भी साथ में किया था लेकिन फिर उसके बाद उसका अंदाज बदल गया।’
एल्विश (Elvish Yadav) ने आगे कहा- ‘इसके बाद वह मेरे बारे में कुछ भी बोलता जा रहा था। मैंने भी मजे-मजे में उसे हैंडल करने का सोचा और उसके पोस्ट पर जवाब देने लगा। इसी दौरान मैंने उसके एक पोस्ट पर लिखा कि दिल्ली में रहता है तू ये ध्यान रखियो। वह 6-7 महीने से मुझे उकसाए जा रहा था। वह लगातार मेरे घरवालों को जलाने की, मारने की धमकी दे रहा था।’
एल्विश (Elvish Yadav) ने यह भी कहा है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जहां मारपीट हुई वहां सागर ठाकुर ने कैमरा छुपाकर रखा है। उन्होंने कहा, ‘सब जगह एक साइड की वीडियो दिखाई गई है। दूसरे साइड की स्टोरी किसी ने नहीं देखी। मेन कारण को छिपाया जा रहा है। आप देखिए कि मैं उसकी जगह पर गया था वो मेरी जगह पर नहीं आया था। उसने पहले से वहां कैमरा लगाया हुआ था। मुझे नहीं पता था कि वहां पर कैमरा है। वह मुझे लेकर उल्टे-सीधे बयान देता रहता था। कभी तो घड़ा फुल होना ही था। यहां विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है कि ये धारा लगाओ, वो धारा लगाओ। पुलिस वाले समझदार हैं। वो कानूनी रूप से इसकी जांच करेंगे। मैं इस वक्त बाहर दर्शन करने आया हूं। मैं जनता के सामने सब क्लियर करूंगा।’
Must Read: Elvish Yadav का विवादों से है पुराना नाता
एल्विश यादव (Elvish Yadav) का कहना है कि वह सागर ठाकुर पर मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने इस बातचीत में उन वॉट्सऐप फोन कॉल का भी जिक्र किया जिनके रिकॉर्ड उनके पास हैं। दिचलसप है कि इस पूरे मामले में कानून हाथ में लेने वाले एल्विश कहीं भी यह कहते हुए नजर नहीं आए कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनसे गलती हुई। उन्हें मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। बल्कि सवाल पू्छे जाने पर एल्विश ने कहा- ‘मेरा उसे मारने का कोई इंटेंशन नहीं था। लेकिन मेरा हाथ उठ गया, क्योंकि वह लगातार पोक कर रहा था।’
बता दें कि यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है।