
Sophia Leone Death: 26 की उम्र में ए़डल्ट स्टार सोफिया लियोनी की हुई मौत, जाने क्या रही वजह

Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि तीन महीने में तीसरी एडल्ट स्टार का निधन हो गया है। सोफिया लियोनी (Sophia Leone) की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। इस दुखद खबर से परिवार सदमे में है। सोफिया 26 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सोफिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पाई गई थी। सोफिया की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। उनकी मौत की खबर को सौतेले पिता माइक रोमेरा ने कंफर्म किया है।
कहा जा रहा है कि सोफिया लियोनी (Sophia Leone) के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर अपन एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने एडल्ट स्टार के निधन की जानकारी दी है। सोफिया के पिता ने बताया कि बेटी के चले जाने से उनका परिवार सदमे में है। पिता की ओर से कहा गया कि उन्हें और उनके परिवार को बेटी के निधन की खबर भारी मन से शेयर करना पड़ रहा है।
View this post on Instagram
जांच में जुटी पुलिस
इतना ही नहीं, सोफिया लियोनी (Sophia Leone) के पिता की ओर से बयान में आगे कहा गया कि 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पिता की ओर से बताया कि सोफिया को घूमने का काफी शौक था। वो हमेशा ही अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके खोजती थीं और वो काफी हंसमुख थीं।
बता दें सोफिया (Sophia Leone) का जन्म 1997 में अमेरिका के मियामी में हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 3 लाख फॉलोअर्स हैं।
Must Read: Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, जाने मामले पर क्या बोले यूट्यूबर