John Cena at Oscar Award: नंगे-पुंगे होकर ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे जॉन सीना, देखे वीडियो
John Cena at Oscar Award: भारत के टाइम अनुसार आज (11 मार्च) को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर 2024 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। कई केटेगरीज में अकैडमी अवार्ड्स से सितारों को नवाजा गया। इस अवाॅर्ड फंक्शन में कई स्टार्स ने अपने लुक्स से इंप्रेस किया। लेकिन जाॅन सीना (John Cena) ने सबका ध्यान खींचा।
उन्होंने (John Cena) कुछ ऐसा कर दिया जो ऑस्कर के इतिहास में दर्ज हो गया। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का है, जिसमें जॉन भाई नंगे-पुंगे ही पहुंच गए! जी हां, जब पब्लिक ने यह वीडियो देखा तो मामला चर्चा का विषय बन गया। बहुत से लोग जॉन सीना के इस कारनामे को बोल्ड बता रहे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में अवॉर्ड्स देने थे। इसके लिए होस्ट जिमी किमेल ने स्टेज पर जॉन सीना (John Cena) को बुलाया। लेकिन जॉन एकदम से स्टेज पर नहीं आए। पहले तो वह स्टेज के पीछे से झांकते दिखे और बाद में बिना कपड़ों के ही स्टेज पर जा पहुंचे।
इस दौरान उनके (John Cena) हाथ में केवल विनर के नाम वाला लिफाफा था, जिससे उन्होंने अपने निजी अंग को छिपाया हुआ था। बस इसके बाद उन्होंने खुद को पर्दे में लपेटकर विनर के नाम का खुलासा किया।
Must Read: Sophia Leone Death: 26 की उम्र में ए़डल्ट स्टार सोफिया लियोनी की हुई मौत, जाने क्या रही वजह
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जिनसे एक बात साफ हो गई कि जॉन स्टेज पर नंगे नहीं आए थे। उन्होंने (John Cena) अपने शरीर के पिछले हिस्से पर स्किन कलर की शीट लगाई हुई थी जिससे उनके प्राइवेट पार्ट्स ढंके हुए थे।