
Nupur Shikhare and Ira Khan: रजाई में नुपुर…बाथरोब में आयरा..शादी के बाद, बेडरूम से आई पहली तस्वीर

Nupur Shikhare and Ira Khan: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान बेटी आइरा खान (Nupur Shikhare and Ira Khan) फाइनली मिसेज शिखरे बन चुकी हैं।उन्होंने बॉयफ्रेंड-मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी कर ली है। 3 जनवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। सोशल मीडिया पर अभी तक वेडिंग सेरेमनी की फोटोज छाई हुई हैं। वहीं अब निकाह के बाद कपल की पहली तस्वीर सामने आई है। आइरा ने शादी के बाद पहली सेल्फी शेयर की है। शेयर की तस्वीर में आइरा पति नुपुर के साथ बेडरूम में हैं।
जहां नुपुर रजाई लिए बेड पर बैठे हैं। वहीं आइरा (Nupur Shikhare and Ira Khan) बाथरोब पहने उनके पास खड़ी है। उन्होंने ‘ब्राइड टू बी’ वाला बैंड भी पहना था, लेकिन उसमें ‘टू बी’ काट दिया। जाहिर है कि अब वो नूपुर की दुल्हनिया बन चुकी हैं।
View this post on Instagram
आइरा और नूपुर (Nupur Shikhare and Ira Khan) की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खासकर नूपुर 8 किलोमीटर दौड़कर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। उन्होंने जिम के कपड़ों में ही आइरा संग निकाह किया। इस पर कुछ यूजर्स उनकी खिल्ली भी उड़ा रहे हैं।
नूपुर फिटनेस ट्रेनर हैं। वो कई जानी-मानी हस्तियों के जिम ट्रेनर भी रह चुके हैं। आइरा और उनकी (Nupur Shikhare and Ira Khan) पहली मुलाकात जिम में ही हुई थी। साल 2020 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
Must Read: Nupur Shikhare and Ira Khan: रजाई में नुपुर…बाथरोब में आयरा..शादी के बाद, बेडरूम से आई पहली तस्वीर