Bhool Chuk Maaf Trailer: ‘भूल चूक माफ’ थिएटर्स में रिलीज़ तो होगी, टीजर देख नहीं थमेगी आपकी हंसी,यूजर्स बोले- ‘पूरी फिल्म ही दिखा दी…’
भूल चूक माफ कहानी
भूल चूक माफ़ एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण शर्मा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। कहानी इस फिल्म की कहानी एक टाइम लूप में घिरी हुई है, जो दूल्हे की लाइफ में शादी के डेट आने ही नहीं देती। रिलीज यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।
फिल्म की कहानी में है एक बड़ा ट्विस्ट?
ट्रेलर की शुरुआत में लगता है कि रंजन (राजकुमार राव) की शादी उसकी प्रेमिका से हो जाएगी, लेकिन बड़ा ट्विस्ट आता है, जब उसकी शादी से पहले का दिन बार-बार आने लगता है। अब सवाल खड़ा होता है कि भगवान ने उनकी जिंदगी को शादी से ठीक एक दिन पहले क्यों रोक दिया। इस लूप से अभिनेता का किरदार कैसे निकलेगा? इसी सस्पेंस पर पूरी फिल्म आधारित होगी।
फिल्म की रिलीज डेट
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने निभाई है और फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दिखाई गई लव स्टोरी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे स्क्रॉल करें 
Bhool Chuk Maaf | Official Trailer | Rajkummar R | Wamiqa G | Dinesh V | Karan S | 16rd May 2025
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
भूल चूक माफ के ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भैया ने तो पूरी फिल्म ही दिखा दी।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘फिल्म का ट्रेलर मजेदार है और इसे देखकर हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है।’ एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘मेरी शादी के ठीक एक दिन बाद ही फिल्म आ रही है।’ इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Bhool Chuk Maaf (2025) Hindi HDTC Full Movie 480p [480MB] | 720p [1.1GB] | 1080p [2.4GB]
join our channel for new movie update
चेतावनी*
हम किसी भी फिल्म के सामग्री की चोरी सख्त खिलाफ़ हैं , हमारा उदेय्श इसे बढ़ावा देना नही हैं | आप किसी भी फिल्म को उसके वास्तविक रिलीज़ हुए जगह से ही डाउनलोड करें |
